पंजाब के इस बड़े IPS अफसर ने छोड़ी नौकरी, कहा-"पिंजरे से आजाद हुआ"

punjabkesari.in Wednesday, Apr 24, 2024 - 03:05 PM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब पुलिस के सीनियर आई.पी.एस.अधिकारी (ADGP) गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने नौकरी छोड़ दी है। उन्होंने 30 साल की नौकरी के बाद वी.आर.एस (स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति) ली है। उन्होंने खुद इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि वह पिंजरे से आजाद महसूस कर रहे है, देखते हैं किस्मत कहा लेकर जाती है। 

गुरिंदर सिंह ढिल्लों 1997 बैच के आई.पी.एस. अधिकारी है। ऐसे में चर्चा है कि ढिल्लों किसी सियासी पार्टी में शामिल हो सकते हैं। सूत्रों मुताबिक गुरिंदर सिंह ढिल्लों भी वी.आर.एस. लेने के लिए जो फाइल पंजाब सरकार को भेजी गई थी, उसमें उन्होंने अपनी सेहत का हवाला दिया था। यह भी पता लगा है कि ढिल्लों ने इसी साल मई में रिटायर होना था।  

बता दें कि इससे पहले IAS अधिकारी परमपाल कौर ने भी VRS ली थी, जिसके बाद वह भाजपा में शामिल हो गई थी। पार्टी ने बठिंडा से उन्हें लोकसभा चुनाक का टिकट दिया है। 

Content Writer

Vatika