लुधियाना के इस बड़े अधिकारी ने भी लगवाया कोरोना का टीका

punjabkesari.in Wednesday, Feb 10, 2021 - 01:13 PM (IST)

लुधियाना: कोरोना वायरस के खात्मे के लिए चलाई जा रही वैक्सीनेशन प्रक्रिया में फ्रंटलाइन वॉरियर्स और पुलिस प्रशासन के अधिकारीयों को कोरोना का टीका लगाने की मुहीम शुरू की जा चुकी है। इसी सिलसिले में लुधियाना के डिप्टी कमिश्नर वरिंदर कुमार शर्मा को भी टीका लगाया गया। उन्होंने टीका लगावाने के बाद कहा कि वह वैक्सीनेशन के बाद बिल्कुल स्वस्थ है और अब नियमों के अनुसार आधे घंटे के बाद अपना काम शुरू कर देंगे। इसी के साथ डीसी ने कहा कि उन्हें किसी भी तरफ का कोई रिएक्शन और दिक्कत नहीं आई है यह पूरी तरफ से सुरक्षित है। 


जानकरी अनुसार लुधियाना के 34000 में से 17 हजार से अधिक हेल्थ वर्कर्स वैक्सीनेशन लगवा चुके है। वहीं 20 हजार फ्रंट लाइन वर्कर्स जिनमें पुलिस कर्मचारी, रिवेन्यू डिपार्टमेंट के कर्मचारी आदि आते है उन पर भी टीकाकरण के अंतर्गत वैक्सीनेशन प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है,जिनमें से अब तक 2700 से अधिक लोगों कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। 

Content Writer

Tania pathak