बारिश के पानी में डूबा यह पुल, राहगीरों के लिए खड़ी हुई मुश्किलें

punjabkesari.in Monday, May 23, 2022 - 03:45 PM (IST)

जालंधर (सोनू): बीती रात बारिश पड़ने साथ गर्मी से तो थोड़ी राहत मिल ही गई है परन्तु जालंधर निवासियों के लिए बारिश का पानी मुश्किलें खड़ी कर रहा है। देर रात चली आंधी और तेज हुई बरसात के साथ शहर के काफी इलाकों में पानी भर गया। शहर को एक जोन से दूसरे जोन के साथ जोड़ने के लिए दमोरिया पुल और इकहरी पुली में अक्सर बरसात होने से पानी भर जाता है और देर रात हुई बरसात के साथ भी कुछ इसी तरह ही हुआ। जालंधर के दमोरिया पुल और इकहरी पुली पानी के साथ भर गए और आसपास के दुकानदारों और राहगीरों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। 

दुकानदारों का कहना है कि अक्सर बरसात होने से उनका कामकाज ठप्प हो जाता है और ठेकेदार की तरफ से बनाई गई सड़क कुछ समय ही निकालती है। हालांकि सड़क बनाने वाले ठेकेदार ने आश्वासन दिया था कि जल्द ही इस सड़क में सीवरेज डाल दिया जाएगा परन्तु ठेकेदारों की तरफ से अब तक किसी भी तरह का सीवरेज पाईप लाईन नहीं डाली गई। दुकानदारों ने बताया कि दमोरिया पुल में लगी मोटर भी बंद रहती है। दुकानदारों के अलावा रेहड़ी और रिक्शा चालक और इस रास्ते से आने-जाने वाले लोग भी पानी खड़े होने से बेहद नाराज हैं। रेहड़ियां और रिक्शा चालकों का कहना है कि चाहे दमोरिया पुल पर फ्लाईओवर बना है परन्तु उस पर रिक्शा या रेहड़ी नहीं ले जाई जा सकती। इससे नाराश होकर उन्होंने कहा कि दमोरिया पुल और इकहरी पुली में पानी भरने से उनका संपर्क दूसरी तरफ की अपेक्षा टूट जाता है और उनको मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila