विजिलेंस के रडार पर निगम का यह अधिकारी, कोर्ट से की मांग

punjabkesari.in Tuesday, May 27, 2025 - 08:30 PM (IST)

जालंधर  (जतिंदर, भारद्वाज) : भ्रष्टाचार के एक मामले में फंसे नगर निगम कपूरथला के सुपरिंटेंडेंट रवि पंकज शर्मा ने अदालत में अग्रिम जमानत की अर्जी दी है। यह मामला पहले से गिरफ्तार एटीपी सुखदेव वशिष्ठ से जुड़ा है।

रवि पंकज शर्मा, जो जालंधर के ग्रीन मॉडल टाउन के निवासी हैं, ने अपने वकील के ज़रिए अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश जसविंदर सिंह की अदालत में यह याचिका लगाई है। याचिका में कहा गया है कि उन्हें विजिलेंस अधिकारियों के फोन आ रहे हैं और उनसे कहा जा रहा है कि वे पूछताछ के लिए विजिलेंस दफ्तर में हाज़िर हों।

वकील का कहना है कि उनके मुवक्किल को डर है कि विजिलेंस विभाग उनका नाम इस केस में जोड़ सकता है और उन्हें गिरफ़्तार किया जा सकता है। इसी डर के चलते उन्होंने अग्रिम जमानत की मांग की है। अर्जी में यह भी अपील की गई है कि यदि विजिलेंस पूछताछ के लिए बुलाती है, तो गिरफ़्तारी न की जाए और कम से कम पांच दिन पहले नोटिस दिया जाए। अब इस मामले की सुनवाई बुधवार, 28 मई को होगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

VANSH Sharma