नहर में दरार पड़ने पर किसानों ने की यह मांग

punjabkesari.in Saturday, Dec 04, 2021 - 06:05 PM (IST)

सरदूलगढ़ (चोपड़ा): भाखड़ा नहर के फहितपुर हैड वर्कर्स से निकलती न्यू ढंडाल नहर की बुरी और खस्ता हालत होने के कारण गांव आहलूपुर के सर्बजीत सिंह की ढाणी के पास से टूटने कारण तकरीबन 15 फुट चौड़ी दरार पड़ गई और इसके साथ 30-35 एकड़ में गेहूं की फसल में पानी भर गया जिसे किसानों ने अपने तौर पर जे.सी.बी. मशीन की सहायता के साथ भरा और फसल को खराब होने से बचा लिया। इस संबंधी सरपंच अजीत सिंह और सुखजीत सिंह ने बताया कि न्यू ढंडाल नहर की साफ सफाई न होने के कारण झाड़ियों और मरे हुए जानवर फंसने करके और किनारों की खस्ता हालत होने के कारण नहर में कई जगहों पर बार-बार दरार आती रहती है जिस करके किसानों की फसलों का नुक्सान होने के साथ-साथ पानी की समस्या भी पैदा हो जाती है। इस बार आहलूपुर के पास से नहर टूटने के कारण सर्बजीत सिंह, सतविन्दर सिंह, जोगिन्द्र सिंह, बूटा सिंह, निर्मल सिंह और अन्य कई किसानों की 30-35 एकड़ गेहूं की बोई गई फसल में पानी भर गया है।

यह भी पढ़ेंः सुखबीर बादल ने सभी विरोधियों को लगाया ठिकाने, दिए ये चैलेंज

गांववासियों ने सरकार से मांग करते कहा कि इस पुरानी हो चुकी नहर को दोबारा से बनाया जाए और प्रभावित किसानों को मुआवजा दिया जाए। इस संबंधी नहरी विभाग के जूनियर इंजीनियर अमन कुमार ने बताया कि न्यू ढंडाल नहर में से निकलते रोड़की माइनर के हैड और मरा हुआ जानवर फंसने कारण रोड़की माइनर का पानी रुक गया और न्यू ढंडाल नहर में पानी का बहाव ज्यादा होने के कारण इसमें दरार पड़ गई जिस को जल्दी ही भरवा कर पानी की सप्लाई बहाल कर दी जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News