किसान आंदोलन के खत्म होते ही भाजपा नेताओं में दिखा यह असर, जानें

punjabkesari.in Sunday, Dec 12, 2021 - 05:15 PM (IST)

अमृतसर : किसान आंदोलन के खत्म होते ही राज्य के भाजपा नेताओं में एक बहुत बड़ा असर देखने को मिला है। एक तरफ जहां किसान आंदोलन के कारण पहले भाजपाई बाहर निकलने से डरते थे, वही नेता आज अपने-अपने क्षेत्रों में पूरी तरह से सक्रिय हो गए हैं। राज्य में भाजपा को मजबूती की स्थिति में देखते हुए ही अकेले अमृतसर की 11 सीटों पर 34 उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी पेश की है। हालांकि इस पर फैसला केंद्र की तरफ से ही लिया जाएगा परन्तु फिर भी राज्य में कृषि कानूनों की वापसी का काफी असर देखने को मिल रहा है। बता दें कि इससे पहले देश में चल रहे किसान आंदोलन के कारण भाजपाइयों को हर जगह विरोध का सामना करना पड़ता था परन्तु जबसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि कानूनों को खत्म किया है, तबसे राज्य में भाजपा विधानसभा चुनावों को देखते राज्य में काफी सक्रिय हो गई है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

Content Writer

Subhash Kapoor