Punjabi Film Industry के लिए गर्व की बात, इस मशहूर अदाकारा को मिला पद्मश्री अवार्ड
punjabkesari.in Friday, Jan 26, 2024 - 01:02 PM (IST)
पंजाब डेस्क : पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा निर्मल ऋषि को लेकर अहम खबर सामने आई है। मिली खबर के अनुसार 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) की पूर्व शाम पद्म पुरस्कारों का ऐलान किया गया। इस साल 110 मशहूर हस्तियों को पद्मश्री से नवाजा जाएगा, जिसमें मशहूर अदाकारा निर्मल को भी भारत सरकार से पद्मश्री अवार्ड मिलेगा।
गौरतलब है कि पंजाब की अदाकार और प्रोफैसर निर्मल ऋषि का जन्म 1943 में मानसा जिले के खिवां कलां गावं में हुआ था। उनके पिता बलदेव कृष्ण व माता बचनी देवी थी। स्कूल के दिनों से ही उन्हें थिएटर का बहुत शौक था। उन्होंने शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षक बनना चुना और सरकारी कॉलेज पटियाला में दाखिला लिया। अदाकारा निर्मल की पहली फिल्म लॉन्ग का लिश्कारा 1983 में आई थी, जिसमें उन्होंने गुलाबो मासी की किरदार निभाया था। उन्होंने 60 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया, जिनमें निक्का जैलदार और द ग्रेट सरदार जैसी पंजाबी फिल्मों से भी खूब चर्चा में आईं।
बताया जा रहा है कि उन्हें गत दिन ही इस बारे जानकारी मिली कि दिल्ली में उन्हें यह अवार्ड मिलेगा। उन्होंने कहा कि उनकी जिन्दगी भर की मेहनत रंग लाई। इस खबर का पता चलते ही सभी ने उन्हें बधाई देनी शुरू कर दी। इसी बीच उन्हें अभिनेता गिप्पी ग्रेवाल ने भी इंस्टाग्राम पर लाइव होकर बधाई दी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here