एक तरफ थाना, दूसरी तरफ CIA, फिर भी इस कॉलोनी में खुलेआम चल रहा यह अवैध धंधा

punjabkesari.in Tuesday, Oct 14, 2025 - 11:10 AM (IST)

लुधियाना (बेरी): शहर की ई.डब्ल्यू.एस. कॉलोनी में जहां आम लोग दो वक्त की रोटी के लिए संघर्ष करते हैं, वहीं पर कुछ शातिर लोग खुलेआम अवैध लाटरी का खेल चला रहे हैं। एक तरफ थाना डिवीजन नंबर-7 और दूसरी तरफ सी.आई.ए.-2 कुछ ही कदमों की दूरी पर है लेकिन फिर भी अवैध लाटरी का धंधा सरेआम चल रहा है।

लोगों का आरोप है कि यह पुलिस और कुछ तथाकथित पत्रकारों की सांठ-गांठ से चलाया जा रहा है। ऐसे में पुलिस की भूमिका पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं। जानकारी के मुताबिक डी.जी.पी. ने अवैध लॉटरी के खिलाफ अभियान चलाया था जिसके बाद पूरे पंजाब में पुलिस टीमों ने अवैध लॉटरी का धंधा करने वालों पर कार्रवाई की थी। कुछ समय बंद रहने के बाद फिर से ये लोग थाना पुलिस से सैटिंग कर अवैध लॉटरी का काम शुरू कर देते हैं।

ये लोग पहले वाली जगह को छोड़कर कुछ दूरी पर आसपास दुकान चलाने लगते हैं। यहां बता दें कि ई.डब्ल्यू.एस. कालोनी में इस समय सरेआम 2 दुकानें चल रही है। काम करने वाले साफ तौर पर कहते है कि उनकी पुलिस से अच्छी सैटिंग है, उन पर कोई कार्रवाई नहीं हो सकती है।  सूत्रों से यह भी पता चला है कि ये दुकानें एक कथाकथित पत्रकार चला रहा है जोकि दलाल का काम कर रहा है। वह लॉटरी की दुकानें चलाने वालों को शह देता है और उनसे पुलिस तथा अन्य अधिकारियों के नाम से पैसे एकत्र करता है ताकि यह धंधा बिना रोक-टोक चलता रहे।

रिहायशी लोगों का कहना है कि सारा दिन लॉटरी नंबरों और सट्टेबाज़ी की आवाजें गूंजती हैं। कई घरों के नौजवान इस लत में फंसकर परिवारों को बर्बाद कर रहे हैं। हमने कई बार पुलिस को फोन किया लेकिन हर बार कहा गया कि टीम भेजी जा रही है, और कोई नहीं आता। स्थानीय लोगों की मांग है लॉटरी स्टाल बंद करवाए जाए और जिन पुलिस या मीडिया कर्मियों की इसमें भूमिका है, उनकी पहचान कर उन पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila