सरकार बनने पर केजरीवाल पंजाब के लोगों के लिए ऐसे करेंगे बजट तैयार

punjabkesari.in Tuesday, Jan 25, 2022 - 10:29 AM (IST)

चंडीगढ़ (रमनजीत): आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय कन्वीनर अरविन्द केजरीवाल ने कहा है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर राज्यों का सालाना वित्तीय बजट भी पंजाब के लोगों के सलाह-मशवरे के साथ तैयार किया जाएगा। केजरीवाल ने कहा कि जो लोग या वर्ग जिन समस्याओं का सामना करते हैं, उनके हल के लिए सबसे बेहतर सुझाव भी उनके पास होते हैं। केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में उनकी सरकार इस तरह ही बजट तैयार करती है।

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने सोमवार को चुनाव राज्यों के लिए ‘एक मौका केजरीवाल को’ मुहिम लांच की है। इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की ‘आप’ सरकार ने अगले वित्तीय साल 2022-23 के बजट के लिए सलाह-परामर्श शुरू कर दिया है। बजट तैयार करने के लिए दिल्ली निवासियों और व्यापारियों-कारोबारियों से सुझाव मांगे जा रहे हैं। पंजाब में ‘आप’ की सरकार बनने पर ऐसा ही बजट तैयार किया जाएगा। राज्यों के वंचित वर्गों की समस्याओं को सीधे सरकार तक पहुंचाने का मौका मिलेगा। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार का यह बजट ‘स्वराज बजट’ है।

केजरीवाल ने दिल्ली निवासियों को कहा कि उनकी सरकार ने मुफ्त बिजली और पानी मुहैया करवाने जैसे कई अच्छे काम किए हैं। उन्होंने लोगों को कहा कि दिल्ली सरकार के अच्छे कामों के वीडियो टि्वटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर सांझा करें और बताओ कि इससे आपको कैसे फायदा हुआ है। साथ ही पंजाब, उत्तर प्रदेश, गोवा और उत्तराखंड में अपने जान-पहचान वाले लोगों को व्हाट्सएप पर भी ‘केजरीवाल को एक मौका’ देने की अपील की। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila