कुछ इस तरह से पुलिस के चंगुल में फंसा तस्कर, करोड़ों की हेरोइन बरामद
punjabkesari.in Thursday, Oct 02, 2025 - 10:19 PM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब (तनेजा, खुराना): थाना सदर मुक्तसर पुलिस ने एक तस्कर को 1 किलो 100 ग्राम हैरोइन सहित गिरफ्तार किया है। इस संबंधी जानकारी देते हुए थानेदार जगसीर सिंह ने बताया कि जब पुलिस पार्टी साथी कर्मचारियों के साथ नाकाबंदी के संबंध में तिकोनी फिरोजपुर रोड गांव बुढा गुज्जर के पास मौजूद थे तो सामने एक बाइक सवार आता दिखाई दिया जिसे पुलिस पार्टी ने रुकने का इशारा किया तो वह पुलिस पार्टी को देखकर घबरा गया और पीछे मुड़ने लगा जिसे काबू करके उसका नाम पूछा तो उसने अपना नाम जज सिंह उर्फ संदीप सिंह सीपा वासी गांव तिरपालके जिला फाजिल्का बताया।
पुलिस को उसके पास कोई नशीली वस्तु होने का संदेह हुआ जिस पर पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में बाइक सवार की तलाशी गई तो उसके पास से 1 किलो 100 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। पुलिस ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।