Video: ये है पंजाब पुलिस, बात करने से पहले जड़ देती है थप्पड़, बाद में होती है जांच

punjabkesari.in Monday, Aug 12, 2019 - 01:15 PM (IST)

बठिंडा: पंजाब में एक कहावत है की यहां की पुलिस पहले बिना बात के पिटाई कर लेती है उसके बाद अगली कार्रवाई करती है। बठिंडा में कुछ इस तरह का ही मामला सामना आया है जहा पर एक पुलिस कर्मी ने एक युवक की कार रोक कर उसे थप्पड़ मारा और उसकी कार की चाबी निकाल ली। यह सारी घटना का वीडियो में कैद हो गई।  

सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की धज्जियां उड़ाते और पुलिस विभाग को शर्मसार करते इंस्पेक्टर नरेंद्र की हरकत इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। उन्होंने युवक को पहले थप्पड़ मारा और फिर उसकी कार की चाबी निकाल ली। इस मामले पर जब बठिंडा डी.एस.पी. के साथ बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है, जिसके बाद बनती कार्रवाई की जाएगी।बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं जब पुलिस की ऐसी हरकत सामने आई हो। कार्रवाई करने की भी एक विधि होता है, जरूरी नहीं थप्पड़ मार कर या मारपीट करके मसले को सुलझाया जाए। 

swetha