आप के इस नेता की हुई सगाई, राजवीर कौर ने कहा- कनाडा छोड़ पंजाब की करेंगी सेवा
punjabkesari.in Friday, Feb 24, 2023 - 12:01 AM (IST)

पंजाब डेस्क : पजांब से बाघा पुराना के आम आदमी पार्टी के विधायक अमृतपाल सिंह सुखानंद की सगाई हो गई है। अमृतपाल की सगाई वीरवार रात NRI कैनेडियन सिटीजन के साथ हुई है। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री मीत हेयर और पंजाबी सिंगर अमृत मान उन्हें बधाई देने पहुंचे।
विधायक अमृतपाल ने एनआरआई परिवार की राजवीर कौर के रिंग पहनाई है। राजवीर कौर मूल रूप से कैनेडियन सिटीजन है, लेकिन उन्होंने सुखानंद को रिंग पहनाने के बाद कनाडा की PR छोड़ पंजाब में रह कर पंजाब की सेवा करने का वादा किया है। आपको बत्ता दें कि पंजाब में आप की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री भगवंत ने अपनी शादी रचाई थी, अब यह आप के पांचवे नेता है, जो बहुत जल्द शादी के बंधन में बंधने जा रहे है।