शहर के इस मेन चौक में ट्रैफिक जाम की समस्या से मिलेगी निजात, शुरू हुआ ट्रायल

punjabkesari.in Saturday, Nov 15, 2025 - 11:38 AM (IST)

लुधियाना (हितेश) : भारत नगर चौक में से गुजरने वाले लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात मिलने जा रही है जिसके तहत सिग्नल के साथ स्लिप-वे का ट्रायल शुरू हो गया है। यहां बताना उचित होगा कि भारत नगर चौक बनने के काफी देर बाद भी एक रास्ता खोला नहीं गया है जिसके चलते जगराओं पुल व बस स्टैंड की तरफ से आने वाले लोगों को सीधे तौर पर मॉल रोड की तरफ जाने के लिए पंजाबी भवन कट के आगे से घूमकर आना पड़ता था जिसके लिए वाहनों के भारी लोड का हवाला दिया जा रहा था।

bharat nagar chowk ludhiana

इस समस्या के समाधान के लिए रोड सेफ्टी एक्सपर्ट की सलाह के साथ भारत नगर चौक में ट्रैफिक सिग्नल लगाए गए हैं जिसका ट्रायल शुरू करने के लिए ए.सी.पी. गुरदेव सिंह द्वारा नगर निगम अधिकारियों के साथ साइट विजिट की गई। उन्होंने बताया कि भारत नगर चौक को चारों तरफ से खोल दिया गया है और लोगों की सुविधा के लिए स्लिप वे बनाए गए हैं जिससे जगराओं पुल से बस स्टैंड व बस स्टैंड से फिरोजपुर रोड की तरफ से आने वाले लोगों को ट्रैफिक सिग्नल की वज़ह से रुकना नहीं होगा।

Ludhiana Chowk

सीनियर डिप्टी मेयर ने फील्ड गंज में लगवाई हाई मास्ट लाइट

सीनियर डिप्टी मेयर राकेश पराशर द्वारा गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस के अवसर पर निकाले जा रहे नगर कीर्तन के मद्देनजर इलाके में जो विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। उसके तहत फील्ड गंज में हाई मास्ट लाइट लगवाई गई है उन्होंने बताया कि इलाके में रोशनी की कमी नहीं होगी और चोरी की घटनाओं पर रोक लगेगी। इससे पहले गुरुद्वारा दुख निवारण रोड, कलगिधर रोड, बेरिंग मार्कीट, मशीन मार्कीट व रेलवे स्टेशन रोड पर सडक का निर्माण कार्य शुरू किया गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila