Big Breaking: सिद्धू मूसेवाला हत्या मामले में जेल में बंद खतरनाक गैंगस्टर से मिला यह सामान

punjabkesari.in Monday, Feb 06, 2023 - 11:44 AM (IST)

फरीदकोट: फरीदकोट जेल लगातार सुर्खियों में चली आ रही है। आए दिन जेल में सर्च अभियान दौरान पाबंदीशुदा सामान बरामद हो रहा है। ऐसा ही एक और हैरानीजनक मामला फरीदकोट जेल से सामने आया है। जेल में बंद गैंगस्टर मोनू डागर से एनड्रायड फोन बरामद हुआ है। मोनू डागर सिद्धू मूसेवाला हत्या मामले शमूलियत के चलते जेल में बंद हैं। मोनू डागर सहित जेल में से अन्य हवालातियों और कैदियों से 14 फोन बरामद हुए हैं जिसके चलते 4 हवालती और 2 कैदियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार डागर पर और भी कई मामले दर्ज हैं। 

बता दें कि मोनू डागर फरीदकोट जेल में हाई सिक्योरिटी जोन में बंद है। यह खतरनाक गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा हुआ है। मोनू हरियाणा का खतरनाक गैंगस्टर है। सिद्धू मूसेवाला हत्या मामले में इसने अहम भूमिका निभाई थी। इसने आरोपियों को गाड़ियां और शार्प शूटरों को कई चीजें मुहैया करवाई थीं। गैंगस्टर डागर सरेआम जेल में मोबाइल फोन इस्तेमाल करता आ रहा है। उधर, पुलिस भी लगातार कहती आ रही है कि  जेल में बहुत सख्ती की हुई है लेकिन इसके बावजूद भी आए दिन जेल सुर्खियां बटोर रही हैं और लगातार जेल से फोन बरामद होना का सिलसिला जारी है। अब सवाल यह खड़ा हो रहा है कि इस खतरनाक गैंगस्टर के पास एनड्रायड फोन कैसे आया। 

जानकारी के अनुसार फोन को जब्त कर फॉरेंसिक टीम के पास भेज दिया गया। इसका डाटा खंगाला जा रहा है  और गहराई से जांच की जा रही है कि यह खतरनाक गैंगस्टर इतनी देर किस-किस के संपर्क में रहा है। जांच के बाद कई राज खुलने की संभावना है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila