शराब के शौकीनों को झटका देगी ये खबर! हुआ चौंकाने वाला खुलासा
punjabkesari.in Saturday, Apr 19, 2025 - 04:00 PM (IST)

अमृतसर : अगर आप भी शराब पीने की शौकीन है तो ये खास खबर आपके लिए है। पूरा मामला जान आप भी हैरान रह जाएंगे। मिली जानकारी के अनुसार, आबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की है। यह ऑपरेशन ई.ओ. मनीष गोयल की देखरेख में चलाया गया, जिसमें आबकारी निरीक्षक मैडम जगदीप कौर के नेतृत्व में आबकारी पुलिस और जिला पुलिस के साथ अजनाला सर्कल, जिला अमृतसर-2 में तलाशी/छापेमारी और बरामदगी की गई। इस अभियान में नंगल वांझा वाला, अजनाला के सक्की नाला, लोधी गुर्ज रामदास और कुछ अन्य स्थानों से लाहन के रूप में कुल 31 हजार लीटर अवैध शराब बरामद की गई। उल्लेखनीय है कि आबकारी विभाग के अधिकारियों की इसी टीम ने कल 40 से 50 हजार लीटर अवैध शराब जब्त कर नष्ट की थी।
ऐसे हो रही थी शराब तैयार
आबकारी विभाग की टीम ने बताया कि एक स्थान पर तो इतने गंदे पानी में शराब तैयार की जा रही थी कि उससे इतनी बदबू आ रही थी कि उसके पास खड़ा होना भी मुश्किल था। इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि इस गंदे पानी में कीड़े रेंग रहे थे। विशेषज्ञों का कहना है कि यदि यहां के पानी और उत्पादित शराब के नमूने लिए जाएं तो ऐसे प्रदूषित पानी से शराब निकालने वालों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया जा सकता है, क्योंकि इस प्रकार की शराब से लोगों की जान भी जा सकती है। पांच साल पहले तरनतारन क्षेत्र में दूषित शराब पीने से 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। तब से तरनतारन जिले को अमृतसर रेंज से हटाकर फिरोजपुर रेंज में जोड़ दिया गया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here