पंजाब में इस पार्टी ने लगाए खालिस्तान के नारे, रोष प्रदर्शन करते हुए की ये मांग

punjabkesari.in Thursday, Feb 22, 2024 - 08:00 PM (IST)

पंजाब डेस्क : फतेहगढ़ साहिब से बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) द्वारा फतेहगढ़ साहिब में रोष प्रदर्शन किया गया। बताया जा रहा है कि है कि रोष प्रदर्शन करने से पहले गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब में अरदास भी की गई।

यह भी पढ़ें : पर्यटकों को लगा बड़ा झटका, Holi के चलते हवाई किराए में भारी उछाल

प्रदर्शनकारी ने डीसी ऑफिस पहुंच कर खालिस्तान के समर्थन में नारे लगाते हुए रोष प्रदर्शन किया। जानकारी के अनुसार ये रोष प्रदर्शन बार्डर पर किसानों पर की जा रही फायरिंग व अमृतपाल सिंह की रिहायी को लेकर किया गया। इस दौरान पार्टी के शिंगारा सिंह बडला और धर्म सिंह कलौड़ ने कहा कि सरकार को किसानों के पक्ष में आना चाहिए। किसानों पर बार्डर पर अत्याचार किया जा रहा है, इस बीच बठिंडा के युवा किसान की मौत हो गई। 

इस मौके पर शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) ने राष्ट्रपति के नाम पर ज्ञापन सौंपते हुए वारिस पंजाब के प्रमुख अमृतपाल सिंह की रिहाई की भी मांग की है। उन्होंने कहा अभी तक उसके खिलाफ कोई सबूत पेश नहीं हुआ है इसके बावजूद उसे जेल में बंद रखा हुआ है। उन्होंने एसजीपीसी की वोटें बनाने का समय बढ़ाने की भी मांग की है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here   

News Editor

Kamini