पंजाब के इस PCS अधिकारी पर लिया गया Action! जानें क्या है मामला

punjabkesari.in Tuesday, Aug 29, 2023 - 05:57 PM (IST)

पंजाब डेस्क: पंजाब सरकार के चीफ सेक्रेटरी अनुराग वर्मा द्वारा आज बड़ी कार्रवाई करते हुए पी.सी.एस. अधिकारी उदयदीप सिंह सिद्धू को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। बता दें कि ये कार्रवाई उनके द्वारा पंजाब के राज्यपाल के आदेशों के मुताबिक की गई है। दरअसल, रूपनगर के डिप्टी कमिश्नर द्वारा 17-08-2023 को एक पत्र के ज़रिए रिपोर्ट जारी की गई थी जिमसें बताया गया था कि उदयदीप सिंह को बतौर सब-डिविज़नल मेजिस्ट्रेट, नंगल में तैनात किया गया था।

लेकिन उदयदीप सिंह नंगल में आई बाढ़ के समय ज़िला रूपनगर के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के दौरे के दौरान गैर-हाज़िर रहे और उच्च अधिकारियों के साथ कोई तालमेल कायम नहीं किया। जिसके चलते सरकार ने सख़्त एक्शन लेते हुए अपनी ड्यूटी के प्रति गैर-ज़िम्मेदार रवैया दिखाने के लिए उदयदीप सिंह सिद्धू, पी.सी.एस. अधिकारी को तत्काल प्रभाव से सरकारी सेवा से निलंबित कर दिया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Paras Sanotra