इस पंजाबी ने विदेश में पेश की इमानदार की मिसाल, गोरी मेम भी हुई मुरीद

punjabkesari.in Monday, Jun 28, 2021 - 02:15 PM (IST)

गुरदासपुर: गुरदासपुर निवासी नवदीप सिंह न्यू संत नगर गुरदासपुर जोकि पर्थ (आस्ट्रेलिया) में रह रहा है, ने आस्ट्रेलिया में एक गोरी मेम की सोने के कान की वॉली वापिस करके जहां इमानदारी की मिसाल पेश की वहीं भारत सहित पंजाब का मान बढ़ाया है।

इस संबंधित नवदीप सिंह ने बताया कि आस्ट्रेलिया के पर्थ शहर में वह टैक्सी चलाता है। उक्त ने बताया कि उसकी गाड़ी में आस्ट्रेलिया की निवासी न्यूली नामक महिला सफ़र कर रही थी तो उसने देखा कि उसके कानों में से एक सोने की वाली जिसका वज़न 10 ग्राम था, ग़ुम हो गई। नवदीप सिंह ने बताया कि जब उसने घर आकर अपनी गाड़ी की छानबीन की तो सोने की वाली गाड़ी में से  मिल गई।

इस पर उसने उक्त गोरी मेम को फ़ोन के द्वारा सूचित किया। जिस पर नवदीप सिंह ने उसकी सोने की वाली वापिस करके विदेश में भी अपनी इमानदारी का सबूत दिया। वहीं गोरी मेम ने कहा कि सुना था कि पंजाब के लोग वफ़ादार और इमानदार हैं, आज इसकी मिसाल नवदीप ने सोने की वाली वापस करके पेश कर दी है, जिसकी भारतीय कीमत 50 हज़ार रुपए है।

Content Writer

Vatika