पटियाला का यह रोड हुआ बंद, जानें क्या है पूरा मामला

punjabkesari.in Sunday, Jul 21, 2024 - 05:59 PM (IST)

पटियाला (परमीत, इंदरप्रीत): पटियाला जिले के 10 गावों के लोगों ने 48 से 50 घंटे से बिजली सप्लाई ठप होने पर आज फागण मजारा में पटियाला-सरहिंद रोड को जाम कर दिया। दोपहर से लगा धरना शाम तक जारी था। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि पिछले 48 से 50 घंटे से उन्हें बिजली की सप्लाई नहीं मिल रही जिस कारण खेतों में काम प्रभावित हो रहा है। उन्होंने कहा कि खेतों की सप्लाई पूरी तरह से ठप है जबकि 24 घंटे वाली घरों की सप्लाई भी सिर्फ 2 से 3 घंटे ही आ रही है। 

प्रदर्शनकारियों ने बताया कि जब वह बिजली सप्लाई की शिकायत करने पहुंचे तो आगे से बिजली अधिकारियों ने उन्हें बुरा भला बोलना शुरू कर दिया। उन्हें कहा जा रहा है कि तुम तो वेहले हो जो धरने लगा लेते हो। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि उन्हें धरने लगाने का कोई शोंक नहीं है और न ही वह लोगों को परेशान करना चाहते हैं। वह कई घंटों से धरना लगा कर बैठे हैं पर किसी भी अधिकारी ने अभी तक आकर यह नहीं पूछा की धरना क्यों लगाया गया है।   

उन्होंने कहा कि वह सिर्फ यही मांग कर रहे हैं कि उन्हें खेली के लिए और 24 घंटे वाली बिजली सप्लाई पूरी दी जाए ताकी फसल सही से हो सके। उनका कहना है कि लोगों को भी अनाज तभी मिलेगा अगर खेतों में अनाज तैयार हो सकेगा। धरने में आकड़, आकड़ी, सेहरा, मोहम्मदीपुर, अमरगढ़, नानकपुरा, हल्लोताली और जागो सहित 10 गांवों के लोग शामिल थे। 

प्रदर्शनकारियों का मांग पत्र लिया, मसला हल होगा - चौकी प्रभारी

इस दौरान फागण मजारा के चौकी प्रभारी बूटा सिंह ने बताया कि प्रदर्शनकारियों से मांग पत्र ले लिया है। मौके पर वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच चुके है और इनका मसला जल्द हल करवाया जाएगा और धरना उठवाया जाएगा।   

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News