अमृतसर में इस सिख ने कोरोना को लेकर बनाई गजल,लोगों को दिया यह संदेश

punjabkesari.in Wednesday, Apr 29, 2020 - 03:10 PM (IST)

अमृतसर(सुमित):कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को लेकर सरकार की तरफ से 3 मई तक कर्फ्यू का ऐलान किया गया है। इस दौरान लोगों के बीच अलग-अलग तरीके से देश भर में जागरूकता फैलाई जा रही है,जिससे वह अपने घरों में रह सकें। लोगों को कोरोना प्रति जागरूक करने के लिए अमृतसर के व्यापारी ने विलक्षण पहल करते हुए 'गजल' के जरिए जागरूकता फैलाने की कोशिश की है।

नरिंद्र सिंह ने 'कोरोना का परहेज जरा कर लो, बाहर न जाओ तुम घर में ही रह लो 'गजल गाते हुए लोगों को संदेश दिया है कि वह अपने घरों में ही रहें। इसके साथ ही कोरोना के साथ होने वाले नुक्सान और आर्थिक बर्बादी को भी उन्होंने गजल के माध्यम से दिखाया है। उनका कहना है कि अक्सर लोग घरों में से बाहर जाते हैं। वह घर में रह कर ही कुछ ऐसा करें, जिससे कोरोना प्रति जागरूकता फैल सके। उनकी गजल काफी वायरल भी हो रही है। उ्न्होंने बताया कि वह यश सेवा सोसायटी के सदस्य हैं। सोसायटी के सीनियर सदस्य हरसिमरन जीत सिंह ने उनको कहा कि आपको गाने का शौक है तो आप कुछ लाइनों यदि गानो के लिए लिख सकते हो तो जरूर लिखे। फिर घर बैठे -बैठे उन्होंने गाना लिखना शुरू किया ।

swetha