कोरोना संकट: इस बार नहीं होगा श्री सिद्ध बाबा सोढल मेला, श्रद्धालु इस तरह कर सकेंगे दर्शन

punjabkesari.in Wednesday, Aug 26, 2020 - 05:25 PM (IST)

जालंधर (कोहली): उत्तरी भारत के प्रसिद्ध श्री सिद्ध बाबा सोढल मेला के संबंध में ज़िला प्रशासन की तरफ से एक बैठक सर्कट हाऊस में की गई, जिस में जसबीर सिंह ए. डी. सी. और गुरमीत सिंह डी. सी. पी. ने बताया कि एक सितम्बर को मनाया जाता श्री सिद्ध बाबा सोढल का मेला इस बार कोरोना के कारण रद्द कर दिया गया है। इस बार सारी संगत घर से ही बाबा जी के दर्शन करेगी और मेला नहीं लगेगा।

इस दौरान श्री सिद्ध बाबा सोढल ट्रस्ट के ऑर्गनाइजिंग सेक्रटरी, श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा के प्रधान चड्ढा और ट्रस्टी सुरिन्दर चड्ढा ने कहा कि प्रशासन ने ड्यूटी लगाई है कि वह आपस में विचार-विमर्श कर बाबा जी की पूजा के बारे में मिल कर फ़ैसला लें।

बाबा जी के भक्त अपने घर से ही ऑनलाइन दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। उन्होंने कहा कि बाबा जी सब पर कृपा करे और जल्द कोरोना महामारी का अंत हो। इस मौके राहुल सिद्धू एसडीएम हरचरन सिंह जुआइंट कमिशनर तरसेम कपूर, संजू अरोड़ा, अमृत खोसला, बनारसी दास खोसला, चरनजीत चन्नी, अकशवंत खोसला आदि मौजूद थे। 

Tania pathak