किसान आंदोलन के समर्थन में आए प्रबंधक, इस बार नहीं होगा जरखड़ खेल मेला

punjabkesari.in Sunday, Jan 03, 2021 - 01:17 PM (IST)

लुधियाना: माता साहिब कौर स्पोर्ट्स चैरिटेबल ट्रस्ट जरखड़ द्वारा हर वर्ष करवाई जाने वाली राष्ट्रीय स्तर की जरखड़ खेल प्रतियोगिता प्रबंधकों ने किसान आंदोलन के मद्देनज़र इस वर्ष न करवाने का फ़ैसला किया है।

आज जरखड़ खेल स्टेडियम में जरखड़ खेल ट्रस्ट की एक विशेष मीटिंग चेयरमैन नरिंद्रपाल सिंह सिद्धू की अध्यक्षता में हुई जिसमें नववर्ष की आमद पर जरखड़ हाकी एकैडमी के 50 बच्चों को ट्रैक सूट देृकर सम्मानित किया गया और उनको नववर्ष की शुभकामनाएं दी गईं।

इस अवसर पर जरखड़ खेल के चेयरमैन नरिंद्रपाल सिंह सिद्धू, मुख्य प्रबंधक जगरूप सिंह जरखड़, अध्यक्ष एडवोकेट हरकमल सिंह ने बताया कि जरखड़ खेल जो जनवरी महीने में होने थे, उनको किसान आंदोलन के संघर्षमय माहौल के कारण स्थगित कर दिया गया है, जबकि जरखड़ हाकी एकैडमी की सभी गतिविधियां जारी रहेंगी। प्रबंधकों ने किसान आंदोलन की जीत की कामना की। उन्होंने यह भी बताया कि जरखड़ हाकी एकैडमी किसान आंदोलन के लिए एक लाख रुपए की वित्तीय सहायता भेजेगी।

इसके अलावा हाकी इंडिया द्वारा अप्रैल महीने होने वाली राष्ट्रीय जूनियर हाकी चैंपियनशिप में जरखड़ हाकी एकैडमी को सीधा दाखिला देने के फ़ैसले का स्वागत किया गया है। आज की विशेष मीटिंग में इंस्पैक्टर बलवीर सिंह, प्रो. रजिंदर सिंह, बूटा सिंह गिल, संदीप सिंह जरखड़, तेजिंद्र सिंह जरखड़ यादविंद्र सिंह तूर, सरपंच बलविंद्र सिंह महमूदपुरा, गुरसतिंद्र सिंह प्रगट, एडवोकेट सुमित सिंह अमनदीप सिंह ढांडे, जीवनजोत सिंह गिल, बाबा रुलदा सिंह, राजिंदर सिंह जरखड़, हरबंस सिंह गिल सिमरनजीत सिंह ढिल्लों, साहिबजीत सिंह जरखड़, दलबीर सिंह जरखड़ आदि ओर प्रबंधक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Tania pathak