पंजाब का ये Toll Plaza हुआ फ्री, बिना टोल दिए गुजर रहें वाहन
punjabkesari.in Saturday, Apr 05, 2025 - 02:40 PM (IST)

समराला : समराला के निकट घुलाल टोल प्लाजा को शुक्रवार को फ्री कर दिया गया। दरअसल, समराला के निवासियों को टोल प्लाजा से गुजरने के लिए पास बनाने पर मजबूर किया जा रहा था। इस संबंध में समराला निवासियों द्वारा सोशल मीडिया पर शिकायतें की जा रही थीं और समराला हलके के विधायक जगतार सिंह दयालपुरा ने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए शुक्रवार दोपहर को घुलाल टोल प्लाजा पर पहुंचकर प्लाजा टीम से बात की और टोल प्लाजा को समराला निवासियों के लिए फिर से फ्री करवा दिया।
विधायक जगतार सिंह दयालपुरा ने बताया कि जब एक व्यक्ति सोशल मीडिया पर लाइव होकर टोल प्लाजा की समस्या के बारे में बता रहा था तो उन्होंने तुरंत उस व्यक्ति का नंबर लेकर उसे वहीं रुकने को कहा और विधायक स्वयं तुरंत टोल प्लाजा पर पहुंच गए। जब उन्हें पता चला कि घुलाल टोल प्लाजा पर एक अप्रैल से समराला निवासियों को टोल प्लाजा से गुजरने के लिए पैसे देने पड़ रहे हैं और प्लाजा की टीम समराला निवासियों पर जबरन पास बनाने का दबाव बना रही है। इसलिए उन्होंने प्लाज़ा को पुनः निःशुल्क कर दिया।
जब समराला क्षेत्र के निवासियों को पता चला कि घुलाल टोल प्लाजा फिर से फ्री हो गया है, तो विधायक को धन्यवाद देने वाले लोगों के पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे। इस मौके पर नवजीत सिंह ओटाला, मार्केट कमेटी चेयरमैन माछीवाड़ा सुखविंदर सिंह गिल, कुलदीप सिंह ओटाला, रणधीर सिंह, जस्सा सिंह मांगट, गुरप्रीत सिंह गोपन आदि मौजूद थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here