रेल यात्रा करने वाले हो जाएं Alert! करना पड़ेगा मुश्किलों का सामना, पढ़ें पूरी खबर

punjabkesari.in Saturday, Jan 18, 2025 - 04:12 PM (IST)

गुरुहरसहाय : फिरोजपुर से हनुमानगढ़ तक चलने वाली इंटरसिटी गाड़ी संख्या 14601-14602 को हनुमानगढ़ में रेलवे कार्य के चलते 20 से 30 जनवरी तक बंद किया जा रहा है। इस संबंध में उत्तर रेलवे कमेटी गुरुहरसहाय के सभी सदस्यों तथा उत्तर रेलवे कमेटी जोनल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चरणजीत सिंह मक्कड़ ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, रेलवे बोर्ड के चेयरमैन तथा उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक से मांग की है कि इस ट्रेन को फिरोजपुर छावनी से श्री गुरुहरसहाय तक  जारी रखा जाना चाहिए ताकि फिरोजपुर से श्रीगंगानगर जाने वाले यात्रियों को सुविधा मिल सके।

यहां यह बताना जरूरी है कि पहले यह ट्रेन केवल फिरोजपुर छावनी से श्रीगंगानगर तक ही चलती थी और यही ट्रेन फाजिल्का, अबोहर होते हुए राजस्थान को जोड़ती है। कैंसर के मरीज भी इस ट्रेन से बीकानेर के अस्पताल आते-जाते हैं। लोगों ने मांग की कि इस ट्रेन को रद्द करने की बजाय आम जनता और मरीजों की सुविधा के लिए इसे चालू रखा जाए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News