पंजाब के सरकारी स्कूलों के लिए Mid Day Meal को लेकर यह काम करना हुआ जरूरी

punjabkesari.in Friday, Feb 05, 2021 - 10:53 AM (IST)

लुधियाना(विक्की): पंजाब के सरकारी स्कूलों में पहली से 8वीं कक्षा तक पढ़ रहे विद्यार्थियों को दोपहर के खाने के रूप में मिड-डे मील उपलब्ध करवाया जाता है। मिड डे मील को सुचारू ढंग से चलाने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा पंजाब भर के स्कूलों से एस.एम.एस. के जरिए सूचना एकत्रित की जा रही है।

इस संबंध में आज विभाग द्वारा एक पत्र जारी करते हुए कहा गया है कि कोविड-19 के कारण मार्च 2020 में सभी स्कूल बंद कर दिए गए थे लेकिन अभी 1 फरवरी से सभी स्कूल दोबारा खोल दिए गए हैं। जिसके चलते मिड-डे मील स्कीम के अंतर्गत राज्य के सभी स्कूलों द्वारा रोजाना स्कूल में बनाए गए मिड-डे मील के संबंध में मोबाइल एप पर एस.एम.एस. भेजा जाएगा। 

यह एस.एम.एस. उसी दिन के रात 12 बजे से पहले भेजना सुनिश्चित किया जाएगा ताकि यह पूरा डाटा मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन नई दिल्ली के पोर्टल पर अपलोड किया जा सके। अगर किसी स्कूल प्रमुख द्वारा एप डाटा फिल करने में देरी की जाती है तो संबंधित स्कूल प्रमुख के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई के लिए हैड ऑफिस को भेजा जाएगा।
 

Content Writer

Vatika