घोर कलयुग! भगवान को भी चोरों ने नहीं बख्शा, रेल यात्रा के दौरान ''लड्डू गोपाल'' किए चोरी
punjabkesari.in Saturday, Jul 06, 2024 - 12:37 PM (IST)
बठिंडा : रेल यात्रा भारत में परिवहन का एक आम और लोकप्रिय साधन है, जो लाखों लोगों को उनकी मंजिलों तक पहुंचाता है। रेल यात्रा का अपना एक अलग अनुभव होता है पर यह कुछ समस्याएं साथ भी लेकर आता है। एक बड़ी समस्या यात्रा के दौरान चोरी की घटनाओं की है।
हाल ही में बठिंडा और बरेटा के बीच चल रही पंजाब मेल में हुई चोरी की घटना ने इस समस्या को फिर से उजागर कर दिया है। मथुरा से फिरोजपुर जा रही पंजाब मेल में चोरी का अनोखा मामला सामने आया है। जब मथुरा से फिरोजपुर आ रहे एक श्रद्धालु का लड्डू गोपाल ही चोरी हो गया। घटना रात को उस समय हुई जब यात्री सो रहे थे।
चोरी किए लड्डू गोपाल श्रद्धालु शिव धवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण थे क्योंकि यह उनके धार्मिक विश्वास और भावनाओं से जुड़ा हुआ है। इस घटना ने न केवल परिवार को गहरा सदमा पहुंचाया बल्कि रेल यात्रा की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े किए। रेल यात्रा के दौरान चोरी की घटनाओं का मुख्य कारण सिर्फ सुरक्षा की कमी है। रेल गाड़ियों में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध न होने के कारण चोर आसानी से सवारियों का सामान चोरी कर लेते हैं।
हालांकि सुरक्षा का प्रबंध करना रेलवे प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है फिर भी यात्रियों को सतर्क रहना चाहिए। रेल यात्रा के दौरान चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए रेलवे प्रशासन को सख्त सुरक्षा प्रबंध करने चाहते हैं। रेल गाड़ियों में सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाने, पुलिस गश्त बढ़ाने और यात्रियों को सुरक्षा संबंधी जानकारी देने का प्रबंध होना चाहिए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here