जालंधर में मेन चौक की ओर आने वाले दें ध्यान, सफर होगा और आसान

punjabkesari.in Sunday, Nov 16, 2025 - 12:37 PM (IST)

जालंधर (मनोज) :  शहर के श्री राम चौक से जेल चौक तक बनने वाली नई सड़क का औपचारिक उद्घाटन किया गया। इस परियोजना की कुल लागत 1 करोड़ 56 लाख रुपये है। नई सड़क न केवल शहर में यातायात को व्यवस्थित करेगी, बल्कि व्यापारियों और स्थानीय लोगों के लिए आवागमन को आसान बनाएगी।

कार्यक्रम में बोलते हुए नितिन कोहली ने कहा कि जालंधर का विकास केवल किसी एक विभाग का नहीं, बल्कि शहरवासियों और अधिकारियों की सामूहिक इच्छा और निरंतर प्रयासों का परिणाम है। उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण सिर्फ इमारत का काम नहीं, बल्कि नागरिकों की सुविधा और शहर के भविष्य से जुड़ा एक अहम कदम है।

 Jalandhar Chowk

नितिन कोहली ने आगे बताया कि जालंधर में सड़क निर्माण के साथ-साथ सीवरेज सुधार, स्ट्रीट लाइट अपग्रेड और सफाई व्यवस्था जैसी परियोजनाओं को भी तेज गति से पूरा किया जा रहा है। उनका कहना था कि आने वाले महीनों में शहरवासियों को ऐसी सुविधाएं मिलेंगी, जो जालंधर को आधुनिक और सुरक्षित शहर बनाने में मदद करेंगी।

उन्होंने यह भी कहा कि नगर निगम की कोशिश है कि हर योजना समय पर और गुणवत्ता के साथ पूरी हो, ताकि शहर के लोग किसी तरह की असुविधा न झेलें। इस सड़क निर्माण कार्य को इसी दिशा में एक बड़ा कदम बताया गया। उद्घाटन कार्यक्रम में जतिन गुलाटी, सोनू चड्ढा, गुरप्रीत कौर, दीपक दयान, धीरज सेठ, समीर मारवाहा, विजय वासन, रवि कुमार, बंटी, गजानंद, सन्नी, दीपक और पंकज सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila