अन्य राज्यों से आवारा पशु लाकर पंजाब में छोड़ने वालों का पर्दाफाश

punjabkesari.in Monday, Aug 01, 2022 - 08:16 PM (IST)

नूरपुरबेदी (भंडारी): क्षेत्र के सुक्खेमाजरा, हयातपुर और बाघिमाजरा गांव के लोगों द्वारा दिखाई जा रही सतर्कता के चलते आधी रात को एक वाहन में 2 लोगों को काबू किया गया है। पकड़े  व्यक्तियों से पूछताछ दौरान हिमाचल प्रदेश से आवारा पशुओं को लाकर पंजाब के गांवों में छोड़ने के गोरख धंधे का पर्दाफाश हो गया है।

वाहन में सवार 2 व्यक्तियों में से एक चालक है जबकि दूसरा पशु व्यापारी बताया जा रहा है, जिन्हें गांव निवासियों ने आधी रात को  गाड़ी में लाद कर लाए जा रहे 2 पशुओं को सरकारी कैटल पाऊंट सुक्खेमाजरा के पास  उतारते समय रंगे हाथों दबोच लिया। उल्लेखनीय है कि इस क्षेत्र के पहाड़ी क्षेत्र से सटे गांवों के किसान पहले से ही आवारा पशुओं द्वारा फसलों की दैनिक बर्बादी से पीड़ित हैं, जिसके लिए उन्हें अपनी फसलों की रक्षा के लिए रात भर जागकर रहना पड़ता है। अब खुलासा हिमाचल प्रदेश से आवारा पशुओं को लाकर पंजाब के गांवों में छोड़ने की घटना ने किसानों का पारा और बढ़ा दिया है।

गांव निवासियों द्वारा सख्ती से पूछे जाने पर उक्त के गिरफ्तार व्यक्तियों में से एक जो इस इलाके से संबंधित ने बताया कि पंजाब के दुधारू पशुओं को बेचने के लिए हिमाचल प्रदेश जाते हैं, तो वह आते समय आवारा मवेशियों को लादकर इस इलाके में छोड़ देते हैं। इस के बदले में उन्हें कुछ पैसे मिलते हैं। उन्होंने स्वीकार किया कि उक्त व्यवसाय कुछ अन्य व्यक्ति भी करते हैं, जिनके नाम की जानकारी वह भी देंगे।

आज स्थानीय थाने में इस मामले के आने पर सुक्खेमाजरा सहित अन्य पंचायतों के प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने उक्त 2 व्यक्तियों में से एक जो क्षेत्र में आवारा पशुओं को लाकर लोगों की फसलों में छोड़ देता है। सरकारी गौशाला सुक्खेमाजरा में 40 हजार रुपए जमा कराने का जुर्माना लगाया गया। इस दौरान यह निर्णय लिया गया कि उक्त व्यक्ति यदि पुन: आवारा पशुओं को लाकर इस क्षेत्र में छोड़ देता है तो उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kamini