ठगो को पकड़ने वाले खुद हुए ठगी का शिकार, इस तरह नकली IPS आया काबू

punjabkesari.in Wednesday, Apr 13, 2022 - 12:14 PM (IST)

बठिंडा (विजय वर्मा): तलवंडी पुलिस ने नकली आई.पी.एस. को गिरफ्तार कर उससे वर्दी बरामद की है। आरोपी की पहचान सुखविंदर सिंह उर्फ जस्सी निवासी रापुर जिला मानसा के तौर पर हुई है। आरोपी थाना मोड़ के एस.एच.ओ. से बगार में शराब की पेटी ले चुका और अब जब सींगो पुलिस चौकी से बंगार लेने पहुंचा तो पकड़ा गया। 

यह भी पढ़ेंः विदेशों में खुद को मजबूत करने के लिए BJP उठा रही यह कदम

सी.आई.ए. स्टाफ के इंस्पेक्टर तरजिंदर सिंह ने बताया कि सुखविंदर सिंह उर्फ जस्सी बड़े पुलिस अफसरों के पास बतौर लांगरी बठिंडा, मानसा, चंडीगढ़ में काम कर चुका है। उन्होंने बताया कि सुखविंदर पिछले डेढ़ वर्ष से अपने आपको आई.पी.एस. जसविंदर सिंह बताकर लोगों और पुलिस वालों के साथ ठगी कर रहा था। 

यह भी पढ़ेंः जलियांवाला बाग नरसंहार को लेकर CM भगवंत मान का Tweet

इंस्पेक्टर ने खुलासा किया कि आरोपी ने थाना मोड के एस.एच.ओ. से बगार में शराब की पेटी ली थी और 3-4 दिन पहले आरोपी ने सींगो पुलिस चौकी के इंचार्ज को बगार डाली और जब आरोपी बगार लेने तलवंडी पहुंचा तो पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी से होंडा सिटी कार और आई.पी.एस. की वर्दी बरामद कर आरोपी के खिलाफ थाना तलवंडी में केस दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर ने बताया कि पुलिस आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल करेगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News