नौसरबाजी : खुद को ट्रेन का गार्ड बता कर टिकट रिर्जव करवाने का झांसा देकर ठगे हजारों

punjabkesari.in Saturday, May 07, 2022 - 07:24 PM (IST)

लुधियाना  (गौतम) : रेलवे स्टेशन पर पिछले काफी समय से सक्रिय नौसरबाज यात्रियों को टिकट बुक करवाने का झांसा देकर ठगने में लगे हुए है। शनिवार को भी एक नौसरबाज ने अपने 2 साथियों समेत  खुद को गार्ड बता कर 2 प्रवासियों को टिकट बुक करवाने का झांसा देकर 8 हजार रुपए ठग लिए और फरार हो गए। एक नौसराबज ने उन्हें अपना मोबाइल नंबर दिया। प्रवासी शिकायत करने को लेकर थाना जी.आर.पी. पहुंचे तो उन्होंने यह कह कर वापस भेज दिया कि वारदात रेलवे स्टेशन के दूसरे छोर पर हुई और उन्हें थाना डिवीजन नंबर 5 में भेज दिया। वहां पर पुलिस ने उन्हें स्टेशन की वारदात कह कर वापस स्टेशन पर भेज दिया। इधर उधर भागने पर भी किसी ने उनकी बात नहीं सुनी। 

अहमदगढ़ में स्थित राईस मिल्ज में काम करने वाले छोटू राम व घनश्याम साहू ने बताया कि उन्होंने बिहार जाना था, जिसके चलते वह करीब 4 बजे रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए। जब वह रिजर्वेशन सैंटर के बाहर खड़े थे तो उन्हें 2 युवक मिले, जिन्होंने उनसे टिकट के बारे में पूछा। एक युवक ने खुद को ट्रेन का गार्ड बताया और कहा कि वह अंदर किसी अधिकारी को बोल कर उन्हें रिर्जव टिकट दिलवा देगें। दूसरा युवक अंदर से एक फार्म लेकर आया और फार्म भर दिया । फिर उन्हें बताया कि अधिकारी के पास जाना और उनसे 8 हजार रुपए पकड़ लिए और कहां कि बकाया राशि वापस कर देगें। मेन गेट से वह पुल क्रास कर सिविल लाइन साइड पर ले गए, वहां पर उन्हें एक युवक और मिला। वह अधिकारी को मिलने के बहाने एक तरफ चले गए और कहा कि वह कुछ समय में ही वापस आ रहे है। लेकिन काफी समय तक वापस नहीं आए, जो युवक उनके पास खड़ा था वह उन्हें ढूढने का बहाना बना कर गायब हो गया। गौर है कि गर्मियों का सीजन होने के कारण आए दिन इस तरह की वारदातें हो रही है। लेकिन न तो जी.आर.पी. और न ही आर.पी.एफ. के मुलाजिम इन नौसरबाजों पर नजर रख रहे है जबकि प्रवासी यात्री नौसरबाजों का शिकार हो रहे है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

News Editor

Kamini