आई.टी.बी.पी. में सिपाही की भर्ती के लिए राजस्थान से पहुंचे हजारों परीक्षार्थी हुए परेशान

punjabkesari.in Monday, Mar 25, 2019 - 08:16 AM (IST)

समाना (शशिपाल): आई.टी.बी.पी. में सिपाही की भर्ती के लिए परीक्षा देने राजस्थान से समाना पहुंचे हजारों परीक्षार्थियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। 500 किलोमीटर की दूरी का परीक्षा केंद्र होने के कारण भारी संख्या में परीक्षार्थी रात्रि में ही समाना पहुंचने शुरू हो गए, जिनके लिए संबंधित विभाग या प्रशासन द्वारा ठहरने के लिए कोई प्रबंध नहीं किया गया था। सुबह तड़के हजारों परीक्षार्थियों को नहाने व शौच से लेकर अन्य जरूरी कार्यों के लिए भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। 

समाना में तो एक स्वयंसेवी संस्था द्वारा एक परीक्षा केंद्र में आए परीक्षार्थियों के लिए नाश्ते का प्रबंध किया गया। कई परीक्षा केंद्र शहर से लगभग 5 किलोमीटर और कुछ 10 किलोमीटर दूर होने के कारण उन केंद्रों में पहुंचने के लिए परीक्षार्थी काद्बक्ती मुश्किल में फंस गए और लंबी दूरी तक उन्हें पैदल सफर भी तय करना पड़ा। परीक्षार्थियों ने बताया कि उन्हें पूर्ण नाश्ता व भोजन मिलने में भी भारी मुश्किल हुई। वर्णनीय है कि इस परीक्षा के लिए केवल समाना शहर में 5 हजार से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए पहुंचे हुए थे। इस भर्ती का कॉन्ट्रैक्ट किसी प्राइवेट कंपनी के पास था जिसके अधिकारियों ने मीडिया से बात करने से ही इंकार कर दिया।

Anjna