इस शातिर महिला के कारनामे ने उड़ाए पुलिस के होश, ऐेसे आई काबू

punjabkesari.in Saturday, Mar 23, 2019 - 05:11 PM (IST)

फरीदकोट(जगतार): अगर आप विदेशी दुल्हन के साथ शादी करवा कर विदेश जाने का शोक रखते हैं तो सावधान हो जाए। फरीदकोट पुलिस ने एक ऐसे ठग गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो पंजाब और दिल्ली के क्षेत्र में डेढ़ दर्जन के करीब लोगों को विदेशी दुल्हनों के साथ शादी करवा कर विदेश भेजने के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी मार चुका है। फरीदकोट पुलिस ने इस गिरोह की मास्टर माइंड शातिर महिला को गिरफ्तार कर लिया है जबकि इसके साथियों की तलाश अभी जारी है।

क्या है पूरा मामला
फरीदकोट की एस.पी. गुरमीत कौर ने आज प्रेस कांफ्रेंस दौरान बताया कि उनके हाथ एक ऐसा ठग गिरोह लगा है, जो पंजाब और दिली के अमीर घरों के लड़कों को विदेशी दुल्हनों के साथ शादी करवाने का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी मारता था और अब तक डेढ़ दर्जन के करीब लोगों के साथ यह ठगी मार चुके हैं। उन्होंने बताया कि उनके पास कुछ परिवारों की तरफ से आवेदन पत्र भी दिए गए थे। फरीदकोट जिले के गांव गोलेवाला और दबड़ीखाना के किसान परिवार नरिन्दर पुरेवाल ने नामी महिला पर कथित आरोप लगाए हैं कि उसने उनके लड़के का किसी एन.आर.आई. लड़की के साथ विवाह करवाने तथा उनके लड़के को कनाडा भेजने के बदले 35 लाख रुपए की ठगी मारी है और दूसरे परिवार से करीब 50 लाख की ठगी मारी है।  

Vaneet