Breaking: पंजाब के मशहूर मंदिर को Bomb से उड़ाने की धमकी, सील हुआ इलाका

punjabkesari.in Thursday, Jan 25, 2024 - 04:34 PM (IST)

पंजाब डेस्कः अमृतसर के दुर्गियाना मंदिर को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस बार अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन पर मंदिर को  बम से उड़ाने की धमकी दी है। उक्त जानकारी मंदिर प्रबंधक ने दी है, जिसके बाद मौके पर भारी पुलिस पहुंच गई है, जिनके द्वारा इलाके को सील कर दिया गया है।

बता दें कि इससे पहले खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्न द्वारा बम से उड़ाने की धमकी देेते कहा था कि तीर्थयात्रा को बंद कर इसकी चाबियां श्री हरमंदिर साहिब को सौंप दी जानी चाहिए। नहीं तो मजार पर बम से हमला कर दिया जाएगा।  इससे पहले आतंकी पन्नू ने अयोध्या में श्रीराम मंदिर के प्रतिष्ठा समारोह के बाद देश के हिंदू मंदिरों पर हमले की धमकी दी थी। अमृतसर पुलिस ने गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ एफ. आई. आर। 153-ए.153-बी 505, 66 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Content Writer

Vatika