पंजाब में तीसरी लहर का मंडरा रहा खतरा लेकिन वैक्सीनेशन हुई केवल 2.9%

punjabkesari.in Wednesday, Jun 23, 2021 - 01:25 PM (IST)

पंजाब: कोरोना वायरस का कहर राज्य में चाहे कम होने लगा है लेकिन फिर भी सरकार द्वारा नियमों की पालना करने और वैक्सीनेशन लगवाने पर पूरा जोर दिया जा रहा है। इसके बावजूद भी लोग वैक्सीनेशन लगवाने के लिए आगे नहीं आ रहे। दिल्ली एम्स के प्रमुख रणदीप गुलेरिया सहित देश के स्वास्थ्य विशेषज्ञ कोरोना की तीसरी लहर के बारे में लगातार चेतावनी जारी कर रहे हैं। उनके अनुसार तीसरी लहर 2-3 महीने में देश में आ सकती है इसलिए वैक्सीनेशन पर अधिक जोर दिया जा रहा है। वहीं कोरोना के 5 लाख से अधिक मामले आने वाले राज्यों में चौथा सबसे कम पंजाब है।

पंजाब में अब तक केवल 2.9% लोगों को ही वैक्सीन लगाई गई है। राज्य ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर एक विशेष अभियान भी चलाया था। स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने कहा कि राज्य में धान की बुवाई के मौसम के बावजूद वैक्सीनेशन की गति तेज हो गई है। 7 जून से 21 जून के बीच वैक्सीनेशन 70,000 के आंकड़े को पार कर गई जबकि 15 दिन पहले तक यह 41,668 दर्ज की गई थी। पंजाब को पहले वैक्सीन की कमी का सामना करना पड़ा था, लेकिन अब कुछ हफ्तों में वैक्सीनेशन की डोज में सुधार हुआ है। वहीं राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब के विशेषज्ञ समूह की प्रमुख डॉ. गगनदीप कांग को निर्देश दिए कि वह कोरोना के नए रूप पर वैक्सीनेशन का क्या प्रभाव पड़ता है उस पर नजर रखें।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News