तख्त श्री पटना साहिब को RDX से उड़ाने की धमकी, ईमेल से फैली सनसनी

punjabkesari.in Tuesday, Sep 09, 2025 - 02:20 PM (IST)

पंजाब डेस्क : सचखंड श्री दरबार साहिब को मिले धमकी भरे ईमेल का अभी पूरी तरह खुलासा भी नहीं हुआ है कि इसी बीच एक और धमकी भरा ईमेल मिला है। अभी-अभी मिली जानकारी के अनुसार अब तख्त श्री पटना साहिब को भी ऐसा ही एक धमकी भरा ईमेल भेजा गया है। तख्त श्री पटना साहिब के लंगर हॉल में बम रखे होने की खबर मिलते ही गुरुद्वारे के अंदर हड़कंप मच गया है। 

गौरतलब है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने तख्त के आधिकारिक ईमेल पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को एक ईमेल भेजा, जिसमें दावा किया गया कि लंगर हॉल में 4 RDX रखे गए हैं। यही नहीं इस ईमेल में विस्फोट से पहले वीवीआईपी और कर्मचारियों को तुरंत बाहर निकालने के लिए कहा गया है और इसमें "पाकिस्तान जिंदाबाद" और "आईएसआई जिंदाबाद" जैसे नारे भी लिखे थे। मामले को गंभीरता से लेते हुए गुरुद्वारा कमेटी ने तुरंत इसकी सूचना पटना एसएसपी को दी।

इसके बाद पुलिस और बम निरोधक दस्ता डॉग स्क्वॉड की मदद से जांच में जुटगई है। इस दौरान लंगर हॉल सहित पूरे परिसर की बारीकी से जांच की गई, जिस दौरन कोई भी विस्फोटक सामग्री नहीं मिली है। इसके बाद पुलिस व गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने राहत की सांस ली।ल फिलहाल इस बारे में जांच चल रही है कि ये धमकी भरा ईमेल किसने और कहां से भेजा है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News