लुधियाना में फिर फिरौती के लिए आया धमकी भरा फोन, 5 लाख की मांग
punjabkesari.in Tuesday, Nov 21, 2023 - 03:01 PM (IST)

लुधियाना (ऋषि): थाना दुगरी की पुलिस ने 5 लाख की फिरौती मांगने वाले 2 लोगों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है।
जानकारी के अनुसार शहर के फेज 3 शहीद करनेल सिंह नगर के रहने वाले अजय प्रकाश ने बताया कि गत 18 नवंबर सुबह 9.27 पर 5 लाख की फिरौती के लिए फोन आया। फोन करने वाले शख्स ने कहा कि अगर उसने पैसे नहीं दिए तो वह उसे और उसके परिवार को जान से मार देगा। अगले दिन आरोपी ने दोबारा फोन कर फिरौती के पैसे लेने की जगह बताकर फोन रख दिया।
इतना ही नहीं इसके एक दिन बाद फिर से आरोपी ने फोन कर धमकियां देते हुए फिरौती मांगी। फिर गत 20 नवंबर को कीज होटल के पास बुलाया, जहां पर पहले से उक्त आरोपी खड़े थे, जिन्होंने अजय प्रकाश नाम लेकर आवाज लगाई और पास आकर 2.50 लाख रुपए ले लिया। शिकायतकर्त्ता कार में बैठकर घर आ गया और पुलिस को इस पूरी घटना की शिकायत दी। जांच में पुलिस ने 2 आरोपियों गुरप्रीत सिंह, लखवीर सिंह को काबू कर लिया है जबकि एक फरार है।