चूरा पोस्त, नशीली गोलियां व शराब सहित 3 गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, May 28, 2018 - 09:27 PM (IST)

मोगा(आजाद): मोगा पुलिस द्वारा नशीले पदार्थों के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत पुलिस ने चूरा पोस्त तस्कर सहित तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। 

जानकारी देते थाना मैहना के प्रभारी इंस्पैक्टर पलविंदर सिंह ने बताया कि जब सहायक थानेदार गुलजार सिंह पुलिस पार्टी सहित गांव चुगावां, कपूरे की तरफ जा रहे थे। जब वह गांव कपूरे के नजदीक पहुंचे तो पुलिस पार्टी ने एक इंडिका कार चालक दर्शन सिंह उर्फ राजू निवासी गांव फतेहगढ़ कोरोटाना को रुकने का इशारा किया। पुलिस पार्टी को देखकर वह घबरा गया और गाड़ी को पीछे मोडऩे का प्रयास किया तो पुलिस ने उसे काबू कर लिया। जिसकी तलाशी लेने पर उसकी गाड़ी से साढ़े तीन किलोग्राम चूरा पोस्त तथा 50 हजार रुपए नकदी बरामद हुई। पूछताछ करने पर कथित आरोपियों ने बताया कि उक्त रुपए उसने इलाके में चूरा पोस्त बिक्री करने के बाद जमा करके रखे हुए थे। इस मामले की अग्रिम जांच सहायक थानेदार गुलजार सिंह द्वारा की जा रही है। 

उन्होंने कहा कि कथित तस्कर को पूछताछ के बाद माननीय अदालत में पेश किया जाएगा। इसी तरह थाना कोटईसे खां के सहायक थानेदार प्रेम सिंह ने पुलिस पार्टी सहित गश्त दौरान सोहन सिंह उर्फ घोगी निवासी फरीदकोट को गिरफ्तार करके उसके पास से 200 नशीली गोलियां बरामद की गई। इसी तरह थाना सदर मोगा के सहायक थानेदार भूपेन्द्र सिंह ने पुलिस पार्टी सहित गश्त दौरान गांव डगरू के पास कर्मजीत सिंह उर्फ कर्मा निवासी गांव महेशरी संधुआ को गिरफ्तार करके 12 बोतलें शराब मार्का संतरा हरियाणा बरामद की गई। मोगा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए तीनों कथित आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।


 

Vaneet