करोड़ों की हेरोइन सहित तीन काबू, मां-बेटा फरार

punjabkesari.in Wednesday, Aug 11, 2021 - 01:08 PM (IST)

फिरोजपुर (कुमार): नारकोटिक कंट्रोल सेल फिरोजपुर की पुलिस ने ए.एस.आई. अंग्रेज सिंह और एच.सी. गुरमीत सिंह के नेतृत्व अंतर्गत कार पर आ रहे 3 लोगों को 500 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। यह जानकारी देते हुए एस.एस.पी.  भागीरथ सिंह ने बताया कि नारकोटिक कंट्रोल सेल के इंचार्ज इंस्पेक्टर परमिंदर सिंह बाजवा के दिशा निर्देशों अनुसार अंग्रेज सिंह और एच.सी. गुरमीत सिंह जब गांव शेरखां के एरिया में गत रात्रि चैकिंग कर रहे थे तो उन्हें यह गुप्त सूचना मिली कि रानी पत्नी अश्वनी और उसका बेटा सागर काफी समय से हेरोइन बेचने का धंधा करते हैं। दोनों कमीशन पर छिंदर पाल उर्फ मोनू पुत्र बहादुर, संदीप उर्फ गोल्डी पुत्र अशोक कुमार और विल्सन से हेरोइन मंगवाते हैं। 

पुलिस को यह सूचना मिली कि तीनों कार पर सवार होकर भारी मात्रा में हेरोइन की खेप लेकर आ रहे हैं। एस.एस.वी. ने बताया कि इस गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने नाकाबंदी करते हुए छिंदर पाल उर्फ मोनू , संदीप कुमार उर्फ गोल्डी और विल्सन को काबू कर इनसे 500 ग्राम हेरोइन बरामद की है। हेरोइन का धंधा करने वाले आरोपी रानी और सागर दोनों मां बेटा अभी फरार हैं, जिन्हें गिरफ्तार करने के लिए पुलिस द्वारा छापामारी की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Recommended News

Related News