50 नशीले इंजैक्शन, 25 ग्राम आइस व 36,000 रुपए की ड्रग मनी सहित 3 नशा तस्कर गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Sep 30, 2019 - 11:09 AM (IST)

फगवाड़ा(जलोटा): भानोकी रोड के पास की गई नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने बिना नंबर वाली सफेद रंग की इनोवा कार में सवार 3 आरोपी युवकों को अवैध नशीले इंजैक्शनों, आइस व हजारों रुपए की ड्रग मनी के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस थाना सतनामपुरा के एस.एच.ओ. ओंकार सिंह बराड़ ने बताया कि आरोपियों की पहचान देस राज उर्फ विक्की पुत्र पिरथी पाल वासी खहिरा भट्टियां पुलिस थाना फिल्लौर जिला जालंधर, विजय कुमार उर्फ संदीप कुमार उर्फ रामपुरी पुत्र महिन्द्रपाल वासी मोहल्ला रामपुरा पुलिस थाना सतनामपुरा, जिला कपूरथला व अंग्रेज सिंह पुत्र तारा सिंह वासी ढिल्लों नगर गांव लौहारां पुलिस थाना डाबा जिला लुधियाना के तौर पर हुई है। इनके हवाले से पुलिस टीम ने कुल 50 अवैध नशीले इंजैक्शन, 25 ग्राम आइस, 36000 रुपए भारतीय करंसी (ड्रग मनी) आदि बरामद की है। 

पुलिस ने इसके अतिरिक्त बिना नंबर वाली इनोवा कार जिसमें उक्त तीनों आरोपी सवार थे, को भी जब्त कर अपने कब्जे में ले लिया है। श्री बराड़ ने बताया कि अभी तक चली जांच में खुलासा हुआ है कि ये तीनों आरोपी पेशेवर ढंग से अवैध नशे का कारोबार कर रहे हैं। एक आरोपी विजय कुमार उर्फ संदीप कुमार उर्फ रामपुरी के खिलाफ विभिन्न पुलिस थानों में नशीले पदार्थों की तस्करी को लेकर केस दर्ज है। हाल फिलहाल उक्त आरोपी अदालत से जमानत ले जेल से रिहा होकर आया है। इसी भांति दूसरा आरोपी देसराज उर्फ विक्की नशे के काले धंधे का पुराना चेहरा है जो करीब 10 वर्ष की सजा काटने के बाद रिहा हुआ है। उन्होंने बताया कि तीनों आरोपी अवैध नशे का कारोबार करने में माहिर हैं और इनके साथ इनके अन्य साथियों के सक्रिय होने की प्रबल संभावना है। पुलिस इनसे पूछताछ के दौरान इनके अन्य साथियों संबंधी पता लगाएगी और उनको गिरफ्तार करेगी। 

Edited By

Sunita sarangal