वारदातों को अंजाम देने वाले लुटेरा गिरोह के तीन सदस्य काबू

punjabkesari.in Saturday, Mar 17, 2018 - 06:35 PM (IST)

लुधियाना(महेन्द्रू) : पुलिस ने लुटेरा गिरोह के तीन सदस्यों को काबू किया है, जिसके सात मैंबर अभी फरार हैं। आरोपियों को गुप्त सूचना के आधार पर थाना दरेसी के अधीन आते न्यू माधोपुरी क्षेत्र से काबू किया गया। आरोपियों की पहचान रमन कुमार उर्फ रमनी, निवासी सलेम टाबरी लुधियाना, बिक्रम सिंह उर्फ विक्की निवासी सलेम टाबरी लुधियाना व जीरा रोड, फिरोजपुर के संदीप कुमार उर्फ निक्का के रूप में हुई है। जबकि विजय कुमार उर्फ अजय कुमार, निवासी सलेम टाबरी, लुधियाना, हरनदीप सिंह उर्फ निक्का निवासी फिरोजपुर, रवि कुमार निवासी फिरोजपुर व उसका भाई राजू निवासी फिरोजपुर, फिलहाल फरार हैं।

जानकारी देते पुलिस कमिश्रर आर.एन. ढोके ने बताया कि आरोपी पंजाब, हिमाचल प्रदेश व राजस्थान में अलग-अलग थानों में भगौड़े हैं। अब तक की पूछताछ में अलग-अलग राज्यों में दर्ज 27 मुकद्दमे सामने आए हैं। आरोपी वारदात के दौरान शटर को जैक से उठाकर चोरी करते थे। इसी तरह वो गैस कटर के जरिए एटीएम काटते थे। वारदात से पहले ये चोरी वाली जगह की रेकी करते थे और रात 12 से 3 बजे तक वारदात को अंजाम देते थे। आरोपी नशा करने के आदि हैं। इस गिरोह के सदस्य साल 2014 में पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम को तोड़कर करीब 11 लाख रुपए चोरी कर लिए थे। तब इन्हें गिरफ्तार करके एटीएम से चोरी की नकदी बरामद की गई थी। इसी तरह आरोपियों पर अन्य भी केस दर्ज हैं।

Punjab Kesari