राहत भरी खबर, पठानकोट के तीन मरीजों ने कोरोना को दी मात

punjabkesari.in Thursday, May 14, 2020 - 05:52 PM (IST)

पठानकोटः सुजानपुर निवासी तीन लोगों की पहले और दूसरे टेस्ट की रिपोर्टे कोरोना नैगेटिव आने के बाद उनको सिविल अस्पताल से घर के लिए रवाना कर दिया गया है। इस बात की पुष्टि गुरप्रीत सिंह खैहरा डिप्टी कमिश्नर पठानकोट ने की। गौरतलब है कि इस समय पठानकोट में 13 कोरोना पॉजीटिव लोगों का इलाज सिविल अस्पताल में स्थित आईसोलेशन वार्ड में किया जा रहा है और एक व्यक्ति का इलाज अमृतसर में चल रहा है।

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक जिला पठानकोट में इन लोगों को शामिल करके 14 लोग कोरोना मुक्त हो गए हैं। उन्होंने कहा कि हम कोरोना वायरस की बीमारी को हरा सकते हैं और इसलिए जरुरी हो जाता है कि हम स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन द्वारा दी गई हिदायतों की पालना करें। उन्होंने कहा कि हाथों को अच्छी तरह साबुन से साफ करें, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें, घर के बाहर जाने से पहले मास्क का प्रयोग जरुर करें और किसी भी तरह की बीमारी के लक्षण होने पर तुरंत डॉक्टर के साथ संपर्क करें। 


 

Mohit