50 ग्राम हैरोइन सहित तीन लोग गिरफ्तार,2 महिलाएं शामिल

punjabkesari.in Friday, May 25, 2018 - 04:30 PM (IST)

जलालाबाद  (सेतिया): सरकार द्वारा नशा तस्करी को रोकने के लिए गठित किए गए एसटीएफ विभाग द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय अनाज मंडी से दो महिलाओं सहित तीन लोगों को 50 ग्राम हैरोइन तथा एक मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया गया है।

इस मामले में कुल 4 लोगों पर धारा 21-29-61-85 एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। नामजदों में मलकीत सिंह उर्फ काकू पुत्र रेशम सिंह निवासी चक्क भंगे वाला थाना ममदोट, बोहड़ सिंह पुत्र अजीत सिंह निवासी सवाई के भखड़ी थाना लखोके बहराम, परमजीत कौर उर्फ कैलाश पत्नी पूर्ण सिंह निवासी जोधा भैणी हाल लमोचड़ कलां कृष्णा राणी उर्फ पूजा पत्नी रिंपा सिंह निवासी सुखेरा बदला शामिल हैं। 


जानकारी अनुसार पुलिस पार्टी ने चैकिंग अभियान दौरान गुप्तचर की सूचना पर इन्हें काबू किया। पुलिस को बताया गया कि बोहड़ सिंह नामक व्यक्ति महिलाओं के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर हैरोइन लेकर जा रहा है तब उन्होंने अनाज मंडी समीप मोटरसाइकिल सवार बोहड़ सिंह को रोका तो तलाशी लेने पर उससे  50 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। इस  तस्करी में परमजीत कौर तथा कृष्णा रानी भी शामिल थीं। प्राथमिक जांच में पता चला कि वे मलकीत सिंह उर्फ काकू पुत्र रेशम सिंह निवासी चक्क भंगो वाला थाना ममदोट से हैरोइन लाते थे और आगे बेचते थे। पुलिस ने मलकीत सिंह के विरुद्ध भी मामला दर्ज कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News