पुलिस ठिकानों पर हमले की साजिश नाकाम : बब्बर खालसा इंटरनेशनल के तीन आतंकी गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Jul 20, 2025 - 07:08 PM (IST)

पंजाब डैस्क : पंजाब पुलिस ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के तीन युवकों को गिरफ्तार कर एक बड़ा आतंकवादी मॉड्यूल धराशाई कर दिया है। यह गिरफ्तारी काउंटर इंटेलिजेंस (CI) पटियाला और स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (SSOC) मोहाली की संयुक्त कार्रवाई में हुई है। पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों ने 1 अप्रैल 2025 को पटियाला के बादशाहपुर और 6 अप्रैल 2025 को हरियाणा के अजीमगढ़ में पुलिस चौकियों पर ग्रेनेड हमलों को अंजाम दिया था। आरोपियों ने इन हमलों को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई और बब्बर खालसा इंटरनेशनल के विदेश में बैठे नेताओं के निर्देश पर अंजाम दिया था।

पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए इसे पंजाब पुलिस की एक बड़ी सफलता बताया। उन्होंने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर जानकारी साझा की और बताया कि आरोपियों के पास से हैंड ग्रेनेड, .30 बोर और .32 बोर की पिस्टलें बरामद हुई हैं।

जांच में सामने आया है कि यह आतंकी मॉड्यूल विदेश में बैठे बब्बर खालसा के कार्यकर्ता मनु अगवान (ग्रीस) और मनिंदर बिल्ला (मलेशिया) के नेतृत्व में काम कर रहा था। साथ ही पाकिस्तानी आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा और आईएसआई की ओर से निर्देश मिलने की पुष्टि हुई है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आतंकियों को विदेशी संगठनों से हथियार और फंडिंग कैसे मिली। आरोपियों ने पंजाब में और भी कई पुलिस ठिकानों पर हमले की योजना बनाई थी, जिन्हें पुलिस ने समय रहते नाकाम कर दिया।

मोहाली की SSOC पुलिस ने इस मामले में संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच तेज कर दी है। पुलिस ने कहा है कि जल्द ही इस मामले में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं और बड़े आतंकी नेटवर्क का खुलासा होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News