एक ही दिन में तीन युवकों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, फैली सनसनी

punjabkesari.in Tuesday, Sep 05, 2023 - 01:42 PM (IST)

नंगल : इलाके में एक ही दिन में तीन युवकों की संदिग्ध हालात में हुई मौत ने सनसनी वाला माहौल पैदा कर दिया है। एक ओर पंजाब पुलिस द्वारा गांव-गांव जाकर युवाओं को नशे से दूर रखने के मकसद से कैंप लगाए जा रहे हैं, दुसरी ओर इन युवाओं की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत ने सरकार और प्रशासन की कारगुजारी को कई तरह के सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है। 

सूत्रों से पता चला है कि गुरदयाल सिंह (44) पुत्र मलकीत सिंह निवासी गांव भल्लड़ी ने फंदा लगाकर खुदकुशी की, वहीं मौहल्ला राम नगर, वॉर्ड नंबर 4 नंगल के अनिकेत संदल (29) पुत्र स्व. अजय संदल ने भी फंदा लगाकर आत्महत्या की है। तीसरे युवक की मौत की खबर तो इलाके में जंगल की आग की तरह फैल रही है क्योंकि उक्त युवक कोई और नहीं बल्कि केंद्रीय संस्थान का सरकारी कर्मचारी है, जिसका नाम सुरिंदर कुमार पुत्र स्वर्गीय कृष्ण कुमार हैं।

सूत्रों से पता चला है कि मृतक सुरिंदर कुमार की उम्र महज 31 साल है और वह लंबे समय से नशे का आदी था। परिवार द्वारा उसे नशा केंद्र में भी भर्ती करवाया गया था। कुछ दिनों से वह ठीक था पर गत दिन अचानक उसकी तबीयत ज्यादा खराब होने के कारण पारिवारिक सदस्य सुरिंदर को बी.बी.एम.बी. अस्पताल ले गए। जहां उसे पी.जी.आई. रेफर कर दिया गया पर रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

जब इन मामलों को लेकर मोर्चरी पहुंचे पुलिस अधिकारी राम कुमार से बात की तो उन्होंने कहा कि मोहल्ला राम नगर के अनिकेत ने फंदा लगा कर आत्महत्या की है और उनके द्वारा उक्त मामले को लेकर 174 के तहत मामला दर्ज किया गया है। मृतक सुरिंदर कुमार के मामले में उन्होंने कहा कि इस संबंध में अभी तक कोई जानकारी उनके पास नहीं आई है। गांव भल्लड़ी के गुरदयाल सिंह मामले को लेकर जब नवां नंगल जाकर पुलिस से जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने कहा कि उक्त मामले को लेकर 174 के तहत कार्रवाई तो की गई है पर सारी जानकारी पुलिस पुलिस अधिकारी ही दे सकते हैं पर हाल की घड़ी वह गांवों में गश्त पर गए हुए हैं। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kalash