Punjab में 3 वर्षीय बच्ची के साथ पड़ोसी की दरिंदगी, दर्दनाक मौ*त
punjabkesari.in Monday, Jan 20, 2025 - 07:14 PM (IST)
बटाला : पंजाब के बटाला से बेहद ही शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां 3 वर्षीय बच्ची को जमीन पटका दिया गया। इस दौरान बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। इस मामले में सिटी पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में एसआई मोहन सिंह ने बताया कि पुलिस में दर्ज करवाए बयान में रानिया पत्नी अभिनंदन निवासी गांव उलापुर बताया कि 18 जनवरी को वह अपने काम से पठानकोट गई हुई थी कि शाम करीब 7.30 बजे उसके पिता कालू मंडल का फोन आया कि तुम्हारी बच्ची रागिनी को पड़ोसी खेलने के लिए कमरे में ले गया जहां उसने जमीन पर पटक दिया है।
इस दौरान बच्ची के सिर में गंभीर चौट लगी जिसे तुरन्त सिविल अस्पताल में लेकर गए जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। आरोपी पड़ोसी की पहचान अनिल साहो उर्फ राजू नट्टा पुत्र भोला साहो निवासी कहलगांव, जिला बागलपुर (बिहार) के रूप में हुई है। महिला ने बताया कि उसकी 3 वर्षीय बेटी रागिनी को अनिल साहो ने खेलते समय लापरवाही से जमीन पर फेंककर मार डाला। एसआई मोहन सिंह ने बताया कि उपरोक्त मामले संबंधी उक्त लड़की की माता के बयान पर सिटी थाना में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है तथा उक्त युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here