BJP उम्मीदवार के भाई के साथ गुंडागर्दी, तेजधार हथियारों से की गई मारपीट, तोड़ी गाड़ी

punjabkesari.in Sunday, Dec 14, 2025 - 08:25 PM (IST)

फरीदकोट (राजन) : ज़िले में एक-दो घटनाओं को छोड़ दिया जाए तो ज़िला परिषद और ब्लॉक समिति के चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए। पूरे दिन जहां ज़िले में अमन-शांति बनी रही, वहीं दिन ढलते ही ज़िले के गांव घुगियाणा में बीजेपी के ज़िला परिषद उम्मीदवार के भाई पर कुछ लोगों द्वारा उसके घर के बाहर ही तेजधार हथियारों से हमला कर दिया गया। इस हमले में उसे बुरी तरह से घायल कर दिया गया, जबकि उम्मीदवार की घर के बाहर खड़ी स्कॉर्पियो गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई।

गुंडागर्दी की यह पूरी वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। गंभीर रूप से घायल हुए उम्मीदवार के भाई लखविंदर सिंह को इलाज के लिए फरीदकोट के गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।

घायल का हाल जानने के लिए बीजेपी नेता संदीप सिंह सनी बराड़ और बीजेपी के ज़िला अध्यक्ष गौरव कक्कड़ मेडिकल अस्पताल पहुंचे। इस दौरान बातचीत करते हुए दोनों नेताओं ने कहा कि ज़िला परिषद सर्कल गोलेवाला से बीजेपी उम्मीदवार के भाई लखविंदर सिंह पर विरोधी दलों के समर्थकों ने मिलकर हमला किया है। उन्होंने कहा कि गांवों में बीजेपी का बढ़ता आधार और उम्मीदवार की संभावित जीत से घबराकर विरोधी पार्टियों के गुंडा तत्वों द्वारा यह जानलेवा हमला किया गया, ताकि उम्मीदवार को उलझाया जा सके और वोटिंग प्रभावित हो सके।

उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल बन गया, जिसके चलते वहां वोट पोल नहीं हो सकी। नेताओं ने ज़िला प्रशासन से दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की।

इस पूरे मामले को लेकर जानकारी देते हुए एसपी हेडक्वार्टर फरीदकोट मनिंदर बीर सिंह ने कहा कि पूरे ज़िले में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हुआ है और गांव घुगियाणा में हुई लड़ाई की घटना को चुनावों से नहीं जोड़ा जा सकता। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई पोलिंग बूथ से कई मीटर दूर घर के बाहर हुई है। उन्होंने माना कि घायल व्यक्ति बीजेपी उम्मीदवार का भाई है। उम्मीदवार की गाड़ी में तोड़फोड़ के संबंध में उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंचे अधिकारियों द्वारा मामले की जांच की जा रही है और बयानों के आधार पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News