जालंधर में कोरोना ने छीन ली 6 की जिंदगी, लगातार दूसरे दिन 200 से ऊपर केस

punjabkesari.in Thursday, Mar 11, 2021 - 04:05 PM (IST)

जालंधर(रत्ता): जिला जालंधर में कोरोना रोगियों की संख्या में दिन-प्रतिदिन वृद्धि हो रही है। गुरुवार को जिले में कोरोना से 6 की मौत जबकि 200 से अधिक लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा पंजाब केसरी को दी गई जानकारी के अनुसार गुरुवार को अलग-अलग सरकारी और प्राईवेट लेबोरेटरी से जिन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई, उनकी संख्या 200 से अधिक है। इन कुल पॉजिटिव रोगियों में से कुछ दूसरे जिलों के भी है तथा जिले के पॉजिटिव आने वाले रोगी चंदन नगर, गुरु नानक पुरा वैस्ट, पंजाबी बाग, बस्ती गुंजा, अर्बन एस्टेट फेज 1, गुरु तेग बहादुर नगर, हरदेयाल नगर, अली मोहल्ला, न्यू जवाहर नगर आदि क्षेत्रों के रहने वाले है। पंजाब केसरी को मिली जानकारी के मुताबिक पी.पी.ए. फिल्लौर के कुछ कर्मचारी, निजी बैंक के कर्मचारी तथा सौफी पिंड के 1 परिवार के 4 सदस्य जिनमें 2 वर्ष की बच्ची भी पॉजिटिव आने वाले रोगियों में शामिल है। कोरोना से अपनी जान गंवाने वाले रोगी मेहतपुर, एकता नगर, अमन कालोनी गोराया, गांव लोहारा चरके, करतारपुर के रहने वाले थे। 

Content Writer

Vatika