इलाके में मंडराने लगा टिड्डी दल, किसान चिंतित

punjabkesari.in Tuesday, Jan 28, 2020 - 01:16 PM (IST)

सादिक(परमजीत): दूसरे राज्यों में किसानों की फसल पर हमले के बाद टिड्डी दल ने पंजाब की तरफ रुख कर लिया है। वहीं अब सादिक इलाके में टिड्डी दल मंडरा रहा है जिससे किसान बहुत चिंतित हैं। पहले से ही धान, बासमती की फसल के भाव और उत्पादन के बाद गेहूं की 2-3 बार बिजाई के नाजायज खर्चे से परेशान किसान गेहूं की फसल बचाने के लिए चिंतित हैं।

सादिक नजदीक गांव सैदेके के गुरमीत सिंह व रमन संधू ने बताया कि बीते दिन हमने गांव की गलियों में टिड्डी दल के पंख गिरे देख खेत में चक्कर मारा तो पता लगा कि कोई-कोई टिड्डी उड़ रही थी, जिस कारण हमारी परेशानी बढ़ गई है और हमने विभाग को जानकारी दी। टिड्डी दल की आमद की सूचना मिलने के बाद पंजाब सरकार व डायरैक्टर कृषि विभाग और किसान भलाई विभाग पंजाब की तरफ से जारी हिदायतों की पालना करते हुए डा. रणबीर सिंह ए.डी.ओ. (इनफोर्समैंट), डा. यादविन्द्र सिंह ए.डी.ओ., डा. लखवीर सिंह ए.डी.ओ., दर्शन सिंह ए.ई.ओ. की टीम द्वारा तुरंत गांव सैदेके, दीप सिंह वाला, घुग्याना, बुर्ज मस्ता, सिंडी बलोचां, अहल, कान्यांवाली, मानी सिंह वाला व किंगरा का दौरा कर किसानों के साथ विचार-विमर्श किया गया। वहीं टिड्डी दल के संभावी हमले संबंधी खेतों का सर्वेक्षण किया गया। इस दौरान डाक्टरों की टीम ने किसानों को टिड्डी दल की पहचान करवाई और इसकी रोकथाम संबंधी जानकारी दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News