चीमा मंडी में टिड्डी दल की आमद

punjabkesari.in Saturday, Jul 18, 2020 - 08:58 AM (IST)

चीमा मंडी (गोयल): जिला संगरूर के कस्बा चीमा मंडी के हीरो कलां रोड पर एक किसान के खेत में टिड्डी दल की आमद को देखते हुए किसानों में सहम पाया जा रहा है। किसान बेअंत सिंह ने बताया कि वह एक-दो दिनों से इसे देख रहा है जिसे मारने के लिए उसने इस पर स्प्रे की परन्तु कोई प्रभाव नहीं हुआ जिस पर उसे यह टिड्डी दल के जीव लगे।

उसने बताया कि यह जीव ने मक्के की बालियां, पत्ते, कद्दू की बेलों, गन्ने के पत्ते, बेरी के पत्ते समेत सारी हरियाली को खा रहा है जिसके साथ उस का काफी नुक्सान हो रहा है। जब इन जीवों की पुुष्टि करने के लिए खेतीबाड़ी विभाग सुनाम के कृषि विकास अफसर दमनप्रीत सिंह के साथ बात की गई तो उन्होंने इसको टिड्डी दल का ही हिस्सा माना और कहा कि यह नार्मल साइज में हैं और हो सकता है यह कुछ संख्या में टिड्डे अपने दल में से बिछड़ कर यहां आ गए हों।

उन्होंने बताया कि पिछले दिनों हरियाणा के सिरसा में टिड्डी दल की आमद को देखते हुए जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर था। उन्होंने कहा कि वह इस संबंधी अभी किसानों के साथ बातचीत करते हैं।  

Vatika