राजस्व चोरी के लिए तिगड़ी गिरोह ने पसारे पैर, बड़े घोटाले की आशंका

punjabkesari.in Monday, Jan 04, 2021 - 01:29 PM (IST)

लुधियाना (खुराना): सब्जी मंडी परिसर में पड़ती रेहड़ी फड़ी मार्कीट में सरकारी राजस्व को चूना लगाने के लिए शरारती तत्वों का गिरोह एक बार फिर से पैर पसारने लगा है जो कि रेहड़ी फड़ी मार्कीट के मुख्य एंट्री मार्ग (गेट) पर तैनात मार्कीट कमेटी के प्राईवेट मुलाजिमों व सुपरवाइजर्स के साथ सांठगांठ कर पार्किंग फीस सहित यूजर चार्ज व मार्किट फीस को दीमक की तरह चट कर रोजाना मोटी काली कमाई का जुगाड़ कर रहे हैं। 

विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक राजस्व चोरी का गोरखधंधा चलाने वाला तिगड़ी गिरोह इतना शातिर है कि उन्होंने मंडी में आने वाली सब्जियों व फलों की मंडी में एंट्री करवाने के लिए निर्धारित गेट नं:1 की जगह रेहड़ी-फड़ी मुख्य मार्ग की बाऊंड्री दीवार तोड़ कर करवाने का गोरखधंधा अपनाया है ताकि संबंधित आढ़ती को मिलीभगत कर फायदा पहुंचा कर काली कमाई का हिस्सा आपस में मिल बांट कर खाया जा सके। तिगड़ी गिरोह द्वारा सोची समझी साजिश के तहत मुख्य बाऊंड्री दीवार को मार्कीट कमेटी द्वारा बार-बार निर्माण करवाने के बाद भी तोड़ कर माल से लदे चार पहिया वाहनों को मंडी में एंट्री दी जा रही है जबकि विभाग द्वारा उक्त मार्ग को केवल दोपहिया वाहनों के प्रवेश के लिए निर्धारित किया गया है।

Tania pathak